हड़बूजी(hadbu ji) राजस्थान के प्रमुख लोक देवता
1. हड़बूजी भूंडोल (नागौर) के राजा मेहाजी सांखला के पुत्र थे व मारवाड़ के राव जोधा के समकालीन थे।
2. लोकदेवता रामदेव जी हड़बू जी के मौसेरे भाई थे, जिनकी प्रेरणा से हड़बू जी ने योगी बालीनाथ से दीक्षा ली तथा बाबा रामदेव जी के समाज सुधार के लक्ष्य के लिए उन्होंने आजीवन पूर्ण निष्ठा से कार्य किया।
3. बेंगटी ( फलौदी ) में हड़बू जी का मुख्य पूजा स्थल है एवं इनके पुजारी साँखला राजपूत होतें हैं ।
Also Read
4. श्रृद्धालुओं द्वारा मनायी गई मनौती या कार्य सिद्ध होने पर गाँव बेंगटी में स्थापित मंदिर में ' हड़बू जी की गाड़ी ' की पूजा की जाती है । इस गाड़ी में हड़बूजी पंगु गायों के लिए घास भर कर दूर-दूर से लाते थे ।
Any info for Lok devta
ReplyDeleteBhadrpad sukl 10
Deleteहड़बूजी का मेला कब भरता है
ReplyDeleteबेंगटी (फलौदी ) में हड़बू जी का मुख्य पूजा स्थल है।
Deleteमैला कब भरता है
Deleteपूजास्थल तो पता ह
Krishna janmashtmi ke din
DeleteBhadrapad shukla 6
Deleteहड़बूजी का मैला कब भरता है
ReplyDeleteभाद्रपद शुक्ल पक्ष में।
Deleteकिस तिथि ko मेला लगता है
Deletemela kb bhrta h
ReplyDeleteBha. Su. 10
ReplyDeletebha.sukhel 14 ko
DeleteKoi bhi shi nhi bataya 😄
ReplyDeleteBhadrapad shukla 6th
DeleteBhadrapada shukl dsmi ko bhrta h
ReplyDelete