Skip to main content

रामदेव जी की कथा

इतिहासकारों  के अनुसार श्री कृष्ण के अवतार रामदेव  जी का अवतार सन 1442 में भादवा सुदी दूज के दिन राजस्थान के पोकरण के तॅवर वंशीय राजा अजमल के यहां हुआ था.

रामदेव जी की कथा

राजा अजमल श्री कृष्ण की भक्ती में लीन रहने के साथ ही धर्मपरायण राजा थे लेकिन वह निसंतान थे जिसके कारण वह काफी दुखी रहते थे. रामदेव जी के पिता राजा अजमल जो कि द्वारकाधीश के परम भक्त थे वह हमेशा अपने राज्य की सुख शांति की मनोकामना के लिए  द्वारका जाते थे.

एक बार उनके राज्य में भयानक अकाल पड़ा और राज्य में अच्छी बारिश की मनोकामना लेकर अजमल जी द्वारिकाधीश पहुंच गए ऐसा माना जाता है कि भगवान द्वारिकाधीश की कृपा से उनके राज्य में बहुत अच्छी बारिश हुई.

बारिश के ही दिन में जब एक दिन  सुबह किसान अपने खेतों में जा रहे थे. तो रास्ते में उन्हें उनके राजा अजमल मिल गए किसान उन्हें देख वापस घर की तरफ जाने लगे यह देख राजा ने पूछा कि वापस क्यों जा रहे हो तो किसानों ने बताया कि राजा अजमल जी आप निसंतान है इसलिए आपके सामने आने से अपशगुन हो गया है और अपशगुन के समय में हम बुआई नहीं करेंगे.

राजा ने जैसे ही यह सुना तो बहुत दुखी हुए लेकिन एक कुशल शासक और गरीबों के मसीहा होने के नाते उन्होंने किसानों को तो कुछ नहीं कहा पर घर वापस आकर काफी निराश और परेशान हुए.

फिर उन्होंने तय किया कि संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर द्वारिकाधीश के दर्शन करने जाऊंगा. इस मंशा के साथ वह द्वारिकाधीश पहुंचे वह भगवान द्वारिकाधीश के प्रसाद के रूप में लड्डू लेकर गए मंदिर में पहुंचकर राजा अजमल ने बहुत ही दुखी और भारी मन से भगवान द्वारिकाधीश की मूर्ति के सामने अपनी सारी व्यथा रखी और अपना  सारा दुख भगवान द्वारिकाधीश के सामने रखा.

अपनी सारी बात करने के बाद वो मूर्ति को एकटक देखते रहे  उन्हें ऐसे लगा कि भगवान की मूर्ति उन्हें मुस्कुराती हुई देख रही है. ऐसा देख अजमल जी को गुस्सा आया और उन्होंने वह प्रसाद रूपी लड्डू जो कि द्वारिकाधीश के लिए लाए थे.

वह मूर्ति पर फेक दिया जो  कि द्वारिकाधीश की मूर्ति के सिर पर जा लगा यह सब वाक्य देख मंदिर में स्थित पुजारी  को लगा की राजा पागल हो गये  है  पुजारी ने राजा अजमल जी को  बोला कि भगवान यहां नहीं है भगवान तो समुद्र में सो रहे हैं अगर आपको उनसे मिलना है तो जाओ समुद्र में जाकर उनसे मिलो.

बहुत दुखी होने के कारण राजा समुंदर के किनारे गए और समुद्र में कूद गए. भगवान द्वारिकाधीश ने राजा अजमल को समुद्र में दर्शन दिए श्रीकृष्ण ने स्वंय बलरामजी के साथ उनके घर अवतरित होने का वरदान दिया और कहा कि वह खुद भादवा की दूज के दिन राजा अजमल के घर पुत्र रूप में आएंगे राजा अजमल ने देखा कि भगवान के सिर पर पट्टी बंधी है.

राजा अजमल जी ने पूछा भगवान आपको  यह चोट कैसे लगी, भगवान ने कहा कि मुझे मेरे एक प्यारे भक्त ने लड्डू मारा यह सुनकर राजा बहुत ही शर्मिंदा हुए अजमल ने भगवान से बोला मुझ अज्ञानी को कैसे पता होगा कि आप ही मेरे घर आए हैं तो भगवान ने कहा कि जब मैं तेरे घर आऊंगा तो आंगन में कुमकुम के पैर के निशान बन जाएंगे मंदिर के शंख अपने आप बजने लगेंगे यह सब सुनने के  बाद अजमल जी खुशी खुशी घर लौटे.
अपनी रानी को सारी बात बताई उसके निशचित  समय के  बाद और भगवान के   वरदान अनुसार पहले बलरामजी ने वीरमदेव के रूप में राजा अजमल की पत्नि मैणादे  के गर्भ से जन्म लिया, इसके नौ माह बाद भगवान  भादवा की दूज के दिन भगवान कृष्ण राजा अजमल के घर रामदेव के  रूप मे  पालने में अवतरित हुए।


बाबा रामदेव के रूप में प्रसिद्ध हुए श्री कृष्ण के अवतार रामदेव जी ने बाल्यकाल से ही अपनी बाल लीलाएं दिखानी  प्रारंभ कर दी थी पालने में प्रकट होने के बाद अपनी माता मेणादे को चमत्कार दिखाया.

उनके आंचल से दूध की धार बालक रूपी रामदेव के मुख् में गिरने लगी और मां मेणादे  को चतुर्भुज रूप में दर्शन दिए छोटी  उम्र में दर्जी द्वारा बनाए कपड़े के घोड़े पैर बैठ उसे  आकाश में उड़ा ले गए.

जब भैरव राक्षस को इन सब बातो का  पता चला तो  राक्षस ने अपने छोटे भाई  को रामदेव और उनके भाई वीरमदेव को पकड़ने भेजा तब भगवान श्री रामदेव ने घोड़े पर सवार होकर राक्षस को भाले से मारा.

राक्षस के मरने के बाद उनके राज्य की जनता पर भैरव राक्षस ने अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया राजा रामदेव ने भैरव राक्षस का वध कर राज्य की प्रजा को अत्याचार से मुक्त कराया.

एक दिन जब रामदेव जी कहीं जा रहे थे तो रास्ते में व्यापारी लाखा बंजारा बैलगाड़ियों में मिश्री भरकर पोखरण की ओर आ रहा था तभी रास्ते में घोड़े पर आ रहे रामदेव जी से उसकी भेट हुई तो उन्होंने पूछा गाड़ी में क्या है तब लाखाने  कहा महाराज  नमक भरा है तो रामदेव जी ने कहा जैसी तेरी भावना यह कहते ही गाड़ी की सारी मिश्री नमक बन गई तब लाखा बंजारे को अपने झूठ पर पश्चाताप हुआ.

उसने तुरंत भगवान रूपी रामदेव से माफी मांगी तब उन्होंने नमक को मिश्री में बदल दिया. इसके अलावा रामदेव जी के ढेरों ऐसे किस्से हैं जिससे उनके चमत्कार के बारे में पता चलता है. इन चमत्कारों का रामदेव जी का परचा दिखना भी कहते है जो की आम भाषा  में बहुत  प्रचलित है.

कहते हैं कि भगवान रामदेव कलयुग के अवतारी थे. शेष सैया पर विराजमान महाशक्ति विष्णु का अवतार भगवान कृष्ण  ने कलयुग में अवतार भगवान रामदेव के रूप में लिया था उन्होंने कौड़ियों को ठीक किया लंगड़े को चलाया अंधे को आंखें दी.

कहते हैं कि बाद में उन्होंने पोकरण राज्य अपनी बहन लाछा  बाई  को दहेज में दिया और रुणिचा के राजा बने  उनके दरबार में अर्जी लगाने वालों पर पीड़ित लोग ठीक हो रहे हैं.

Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Popular posts from this blog

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

Dholpur - धौलपुर में क्रांति 1857

कर्ण - कर्ण के पर्यायवाची शब्द

पशु परिचर telegram channel